गंगापार, अगस्त 12 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। बीते सोमवार की मध्य रात्रि में बजहा मिश्रान गांव के मजरे चौरा बडेरा गांव में ग्रामीणों ने जंगली जानवर देखा गया। गांव में एक व्यक्ति के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में जंगली जानवर को आते हुए देखा जा सकता है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भी तेंदुआ होने की आशंका जाहिर की है। तेंदुए को पकड़ने के लिए कई जगह पिंजरे लगाए गए हैं। साथ ही वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है। तेंदुए की आहट से आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण सहमे हुए हैं। क्षेत्र के धोकरी, बजहा मिश्रान, गनेशीपुर, रमईपुर, संग्रमपट्टी सहित आसपास के ग्रामीण सहमे है। वनरेंज अधिकारी हंडिया लक्ष्मीकांत दुबे की अगुवाई में चौरा बडेरा गांव में पहुंचे प्रतापपुर वन रेंज अधिकारी रामविलास, सत्येंद्र चौधरी डिप्टी रेंजर फुलपुर, हर गोविंद शु...