गोड्डा, मई 26 -- गोड्डा। गोड्डा सदर प्रखंड अंतर्गत सैदापुर गांव स्थित मां जगद्धात्री मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहे सात दिवासी श्रीराम कथा रामलीला महोत्सव में भक्तिमय माहौल है। गांव के अलावा दूर दराज से लोग रामलीला मंचन का आनंद लेने पहुंच रहे हैं और श्री राम की जीवन लीला देख कर भाव विभोर हो रहे हैं। प्रयागराज से आए पं जीतनारायण पाण्डेय के नेतृत्व में कलाकारों की टीम सुंदर कला का मंचन किया जा रहा है जो 30 मई तक प्रतिदिन रात 7 बजे से 10 बजे तक हो रहा है। शनिवार को को माता सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। जीवंत करने वाले दृश्य नें सबका मन मोह लिया। रविवार को को श्रीराम-सीता विवाह का आयोजन हुआ। आज 26 मई को वनगमन और सीता हरण का मंचन किया जाएगा। 27 मई को सुग्रीव मिलन व बाली वध, 28 मई को राम-विभीषण संवाद व लंका प्रस्थान, 29 मई को कुंभकर्ण वध और अ...