नवादा, मई 10 -- पटना/नवादा, हिन्दुस्तान टीम पटना के सैदपुर हॉस्टल परिसर में शुक्रवार की अलसुबह चार बजे नवादा जिला निवासी युवक चंदन कुमार (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रथमदृष्टया रुपये के लेन-देन के विवाद में चंदन की हत्या की बात सामने आ रही है। वह नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मय गांव का रहने वाला था। उसके पिता शंकरशरण सिंह उर्फ कणकण सिंह किसान हैं। चंदन सैदपुर हॉस्टल में अपने साथी केशव के कमरे में आया था। केशव व अन्य पर ही उसकी गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इधर, हत्या की खबर मिलते ही पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा के साथ ही बहादुरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सैदपुर हॉस्टल में तलाशी के दौरान पुलिस को एसवन और एस फाइव कमरे से 32 बोर की 13 जिंदा गोलियां, पांच खोखे, एक मिस फायर गोली, दो मैगजीन, दो मोबाइल और एक घड़ी मिली है। घटन...