मिर्जापुर, अगस्त 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। गंगा के जलस्तर में वृद्धि और तेज बहाव से मंगलवार पांच अगस्त को रैपुरिया गंगा घाट से लंगर के साथ वाराणसी और सैदपुर बह गए 131 पीपा को लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार स्टीमर से खीच कर वापस लाने में जुट गए है। गंगा में तेज बहाव के कारण विभिन्न स्थानों पर सुरक्षित रखे गए पीपा को अभी तक वापस नहीं लाया जा सका था। प्रांतीय खण्ड-2 के अधिशासी अभियंता एके पाण्डेय ने बताया कि गंगा में तेज बहाव के कारण तीन-तीन पीपा को एक साथ दो स्टीमरों से खीच कर लाया जा रहा है। सभी पीपा को वापस लाने में तीन से चार दिन लग सकता है। नरायनपुर संवाद के मुताबिक चुनार के रैपुरिया गंगा घाट पर पांटून पुल बनाने के लिए घाट के किनारे 131 पीपा लंगर और पेड़ के सहारे रस्सा से बांध कर सुरक्षित रखा गया था। गंगा के जलस्तर में वृद्धि व तेज कटान...