मिर्जापुर, अगस्त 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर मंगलवार की रात रैपुरिया गंगा घाट से पानी के तेज बहाव के साथ बह गए पीपा को वापस लाने में जुट गया है। गुरुवार की शाम चार सैदपुर गंगा घाट से पांच स्टीमरों के सहारे 15 पीपा लाए जा रहे है। गंगा के तेज बहाव के कारण तीन-तीन पीपा को एक स्टीमर में बांध कर लाया जा रहा है। देर रात रैपुरिया घाट पर पीपा के पहुंचने की संभावना जताई गई है। वहीं वाराणसी के कैथी और चुनार के नरायनपुर पंप कैनाल के पास सुरक्षित पकड़े गए पीपा को शुक्रवार को वापस लाया जाएगा। बीते मंगलवार की रात चुनार के रैपुरिया गंगा घाट पर पांटून पुल बनाने के लिए 131 पीपा लंगर और पेड़ में रस्सा के सहारे बांध कर रखे गए थे। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही जिस स्थान पर पीपा रखा गया था वहां की मिट्टी कट गई। इससे पेड़ और ...