बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- बीबीनगर के सैदपुर से नोएडा के लिए सीधी बस सेवा मिलेगी। पूर्व में बीबी नगर से नोएडा जाने के लिए लोगों को वाया हापुड़, गाजियाबाद या वाया गुलावठी, सिकंदराबाद से नोएडा जाना पड़ता था। सीधी बस सेवा के शुरू होने से जहां सैदपुर क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा वही मार्ग पर पड़ने वाले अन्य गांव के ग्रामीणों को बस सेवा लाभ मिलेगा। बस सेवा के संचालन के लिए मार्ग का सर्वे किया जा रहा है। एआरएम दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि बीबी नगर के सैदपुर से नोएडा के लिए सीधी बस सेवा की शुरू करने की योजना है, जिसके लिए मार्ग पर सर्वे किया जा रहा है। जल्द ही बस सेवा शुरू की जाएगी। बताया कि बस सुबह सात बजे सैदपुर से नोएडा के लिए रवाना होगी। गुलावठी, सिकंदराबाद, दनकौर, ककोड़, चचूरा नहर होते हुए नोएडा के सेक्टर 37 पहुंचेगी। शाम में 5.30 बजे बस नोएडा स...