मऊ, अप्रैल 30 -- मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत अंतर्गत सैदपुर मोहल्ला शहरी सुविधाओं के मामले में जमीनी हकीकत से काफी अलग है। मोहल्लेवासी जलनिकासी की गम्भीर समस्या से जूझ रहे हैं। पक्की नाली के अभाव में कच्ची नालियों में जमा पानी से संक्रामक रोगों की आशंका बनी रहती है। बारिश के दिनों इन मार्गों पर जलजमाव होने से लोगों को परेशान होना पड़ता है। वहीं अबतक लोगों के घरों तक पाइपलाइन शुद्ध पानी पहुंचाने की व्यवस्था नहीं किए जाने से परेशानी और बढ़ गई है। इस बाबत शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि संवेदनशून्य बने हुए हैं। सैदपुर मोहल्ले के नागरिकों के बीच हिन्दुस्तान टीम उनकी समस्या जानने पहुंची। हिन्दुस्तान टीम को अपने बीच पाकर मोहल्ले के लोग मुखर हो गए। अपनी समस्याओं को लेकर लोगों के अंदर नाराजगी भी दिखी। बातचीत करते-करते लोग आक्रोशित भी हो जा रहे थे...