पीलीभीत, मार्च 11 -- करीब छह वर्ष से चल रहे खटीमा बाईपास के निर्माण कार्य अब अंतिम दौर में है। सैदपुर में भी रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाईओवर का काम पूरा कर लिया गया है। इससे दो पहिया वाहन भी गुजरने लगे हैं। हालांकि फ्लाईओवर का टनकपुर हाईवे से लिंक नहीं हो सका है। इसे जल्द करने का दावा किया जा रहा है। असम बस्ती हाईवे से खटीमा बाईपास का काम वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। इसके तहत पीलीभीत-पूरनपुर रेलवे लाइन के ऊपर पुल बनाने का काम तेजी नहीं पकड़ पा रहा था। पिछले माह रेलवे लाइन के ऊपर काम पूरा होने के बाद फ्लाईओवर तैयार कर लिया गया। इस पर वहां से वाहन भी गुजरने लगे हैं। वहीं सैदपुर में टनकपुर रेलवे लाइन के ऊपर पुल का काम किया जा रहा था। इसे भी अब पूरा कर लिया गया है। फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद इसपर से भी दो पहिया वाहनों का संचालन शुरू हो गय...