समस्तीपुर, जून 28 -- उजियारपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला पंचायत के सैदपुर जाहिद गांव वार्ड 3 में शनिवार की सुबह पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान सैदपुर निवासी शिवजी साह का पुत्र उपेन्द्र साह (41) के रूप में की गई। सूचना पर उजियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मामले की छानबीन में जुट गई। स्थानीय लोगो की माने तो घटना में किसी हत्यारे के द्वारा हत्या कर पेड़ से शव लटका देने की आशंका व्यक्त की जा रही है। लोगों का कहना था कि फूल का पेड़ की ऊचाई बहुत कम था जिस कारण शव का दोनों पैर जमीन से स्पर्श कर रहा था। इससे स्पष्ट रूप से किसी के द्वारा हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को फूल का पेड़ से लटका दिया। उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पो...