गाजीपुर, अगस्त 14 -- सैदपुर। नगर स्थित विद्युत वितरण खंड तृतीय कार्यालय पर गुरुवार को बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। यह जनसुनवाई सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक उपकेंद्र परिसर में संपन्न होगी। जनसुनवाई में ऊर्जा मंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओडीएस) अभिषेक चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। साथ ही सहायक अभियंता व अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। एसडीओ एके सिंह ने बताया कि क्षेत्र के समस्त उपभोक्ता जिनको बिजली से संबंधित समस्याएं जैसे बिल में गड़बड़ी, खराब मीटर, ट्रांसफार्मर की खराबी, विद्युत आपूर्ति में बाधा या बिजली चोरी संबंधी एफआईआर की शिकायतें हैं, वे जनसुनवाई में पहुंचकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है ताकि समस्याओं का ...