समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- चकमेहसी। बूढ़ी गंडक नदी के बायां तटबंध समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर चौक से मुजफ्फरपुर जिले के बॉर्डर तेपरी सिमान तक मजबूती करण एवं पक्की करण कार्य का स्वीकृति बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने दे दी है। इसका टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी होने के बाद कार्य प्रारंभ कराया जायेगा। उक्त तटबंध के मजबूती करण व पक्की करण कार्य होने से मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर जिले के कई गांव के लोगों व राहगीरों को आवागमन में सुगमता होगी। वही तटबंध मजबूत होने से बाढ़ के समय लोगों को तटबंध की सुरक्षा करने की परेशानी से निजात मिलेगी। बूढ़ी गंडक नदी के बायां तटबंध के सैदपुर चौक से तेपरी सिमान तक मजबूती करण व पक्की करण के लिए बिहार सरकार के सूचना व जनसंपर्क मंत्री सह विधायक महेश्वर हजारी ने अथक प्रयास करने के साथ कई बार जल संसाध...