छपरा, जून 16 -- सैदपुर गांव में मातम का माहौल, शव पहुंचते लोगों का जुटा हुजूम दिघवारा। नया गांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर में सोमवार की सुबह पिक अप पलटने से पांच लोगों की मौत की घटना ने सैदपुर गांव को बिल्कुल वीरान कर दिया। गांव में सन्नाटा, मातम और चीखने-चिल्लाने की आवाज से लोगों का कलेजा फटा जा रहा था। सोमवार की शाम दिल दहला देने वाला वाकया तब हुआ जब गांव से एक ही साथ पांच अर्थियां उठीं। देखते-ही-देखते तीन घरों के दीपक बुझ गये। सैदपुर गांव के दो युवाओं और एक बच्चे की इस घटना में मौत हो चुकी है। किशोरी राम के पुत्र गोलू की मां -बाप और तीन भाइयों दो बहनों का रोते-रोते बुरा हाल था। गोलू तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। सुरेन पासवान के पुत्र बादल क मां और पिता दोनों मातम में डूबे हुए थे। बादल तीन भाइयों में दूसरे नबर पर था। भगवान पासवान की प...