मऊ, दिसम्बर 17 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के सैदपुर गांव में विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित जांच टीम में शामिल में जिला बचत अधिकारी शैलेश कुमार तथा सहायक अभियंता जेपी सिंह ने मंगलवार को गांव पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों की जांच की। अभिलेखों के मिलान के लिए ग्राम सचिव आशीष कुमार को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सभी दस्तावेज मिलने के बाद विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। जांच टीम की सक्रियता से गांव में दिनभर हलचल का माहौल बना रहा और लोग जांच टीम की गतिविधियों पर नजर बनाए रहे। ग्रामीण चंद्र प्रकाश चौहान द्वारा खड़ंजा, पोखरी, सामुदायिक शौचालय और इंडियामार्का हैंडपंप की रिबोर से संबंधित शिकायत की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारि...