मुजफ्फर नगर, मार्च 6 -- तितावी थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर खुर्द में पटाखे से लकड़ी के ढेर में आग लगाने पर कुछ लोगों ने बारातियों पर हमला कर दिया। एक बाराती को मकान में खींचकर पिटाई की, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। मामले की सूचना मिलने पर तितावी व भौराकलां थाने की पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी। फिलहाल गांव में पहुंची की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी कराई गई। गांव सैदपुर खुर्द निवासी मुकेश कश्यप की बेटी की बारात चरथावल के गांव नगला राई से आयी थी। नंगला राई निवासी नरेश कश्यप के बेटे विकास की गांव में चढ़त हो रही थी। बाराती नाचते हुए पटाखे फोड़ रहे थे। एक पटाखा गांव के सरताज की लकड़ियों की ढेर पर जा गिरा।...