गाजीपुर, मार्च 7 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रंगों का पर्व होली और होलिका दहन की तैयारी शुरू हो गई है। सैदपुर तहसील में 480 जगहों पर युवा होलिकाओं को सजाने में जुट गए हैं। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अफसर सुरक्षा का रोड मैप तैयार करने में लग गए हैं। बसंत पंचमी के दिन से ही नगर से लेकर गांव तक होलिकाएं स्थापित हो चुकी है। सिधौना, रामपुर, भीमापार, उचौरी, छपरा, पोखरा, शिवदासपुर सहित अन्य गांव में लोगों ने होलिका स्थापना का श्री गणेश रेड के पेड़ के साथ कर दिया था। इसके बाद आस्थावान उसमें प्रतिदिन उपले झाड़ झंकार डाल रहे हैं। 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को रंगों का पर्व होली मनाया जाएगा। बाजारों में रंग, अबीर, भांग, टोपी और पिचकारी के दुकान दार अपनी दुकानों को सजाने लगे हैं। दुकानदारों में आस जगी है कि इस साल त्योहार धंधे की दृष्टि से अच्...