खगडि़या, अगस्त 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मानसी प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर के 38 वर्षीय युवक गौतम कुमार यादव की पंजाब में हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के कुंए से मंगलवार को शव बरामद किया गया है। शव दो बोरियों में बंद था। स्थानीय पूर्व सरपंच सोगाथ यादव, पूर्व वार्ड सदस्य बिजली यादव व वार्ड सदस्य सुमा देवी ने बताया कि एक बोरे में सिर और धड़ अलग-अलग हिस्सों में बंटे हुए थे। बताया जा रहा है कि वह बीते पांच जुलाई को पंजाब गया था। चार अगस्त की शाम को परिजनों को उसकी हत्या की खबर मिली। गुरुवार की सुबह शव पहुंचने की उन्होंने बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...