अमरोहा, सितम्बर 13 -- अमरोहा। ब्लाक के गांव सैदपुर इम्मा में बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। गांव में बीते दिनों डेंगू आशंकित कई मरीज भी सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डा़ जावेद अख्तर सिद्दीकी के नेतृत्व में गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बुखार के मरीजों की डेंगू और मलेरिया की जांच की गई। एडीएमओ चरन सिंह व मलेरिया निरीक्षक सुयश कुमार ने गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। गांव के तालाबों में मच्छरनाशक बीटीआई पाउडर का छिड़काव कराया गया। साथ ही ग्रामीणों को सीएचओ, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव व स्कूल स्टाफ के माध्यम से मच्छरजनित बीमारियों की जानकारी देकर जांच, इलाज और बचाव के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...