अमरोहा, सितम्बर 11 -- अमरोहा। जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच नौगावां सादात क्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा में बुधवार को एक और डेंगू आशंकित मरीज सामने आया। गांव में इससे करीब दो सप्ताह पहले भी डेंगू आशंकित दो मरीज सामने आए थे। गांव निवासी करीब 28 वर्षीय युवक की बुधवार को डेंगू की प्रारंभिक एनएस-1 रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद विभागीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है। सीएमओ डा़ सत्यपाल सिंह ने बताया कि डेंगू की पुष्टि के लिए मरीज का सैंपल लेकर एलाइजा जांच के लिए लैब को भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू की पुष्टि की जाएगी। मरीज से संबंधित गांव में गुरुवार को टीम भेजकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराते हुए फॉगिंग भी कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...