बिजनौर, जुलाई 6 -- रसूलपुर सैद उर्फ सैदपुरी में मुहर्रम की 10 तारीख को अलम ताज़ीयो के साथ मातमी जुलूस निकाला गया जो सुबह 9 बजे पंचायती इमामबाड़े से शुरू होकर हुसैनी चौक, फिर वहां से कर्बला पहुंच कर समाप्त हुआ । मातमी जुलुस में मर्सिया ख्वानी जनाब, जव्वार अली, अंजार अली, बल्लन ने की और नोहा ख्वानी कैफ जैदी, रईस अब्बास, फ़राज़ ज़ैदी, अरूज ज़ैदी, आरजू ज़ैदी, नवाब हैदर, परवेज़ हैदर, जमाल, क़मर अब्बास, मो. फैज़ी, काशिफ़ ज़ैदी, अली मेहदी आदि ने की। वहीं हुसैनी चौक पर मौलाना जमरूल हसन बनारस ने तकरीर कर पैग़ाम ए कर्बला दिया और ज़ंजीरी मातम हुआ। बूढ़ा कुआ कब्रिस्तान पर पहुंच कर मौलाना मसूद अब्बास बिहार ने तकरीर कर मजलूम ए कर्बला इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के मसायेब पढ़े और मातम हुआ। मातामी सोगवारों में ज़ाकिर अली, मो. अब्बास, मोजिज़ अली, विकार अली, मो...