बुलंदशहर, सितम्बर 16 -- बीबीनगर। पंजाब में आई भारी बाढ़ व तबाही के बाद वहां के नागरिकों को राहत सामग्री लेकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली सैदपुर से मंगलवार को रवाना की गई। ट्रॉली में खाद्यय सामग्री के 200 पैकेट के अलावा दैनिक उपयोग के सामान उपलब्ध कराए गए। बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर के ग्रामीणों ने पंजाब की आर्थिक स्थिति में अपनी साझेदारी शामिल करते हुए मंगलवार को राहत सामग्री के करीब 200 पैकेट बनाए गए, जिसमें चीनी, दाल, चावल, मसाले, पेस्ट, तैल, रिफाइंड, कपड़े व पानी की बोतलें आदि समान ग्रामीणों के सहयोग से एकत्र किए गए हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली को सैदपुर के सुप्रसिद्ध धाम दादी के थान से रवाना किया गया। इस अवसर पर सोनू सिरोही, उपेंद्र सिरोही, सुभाष सिरोही, बब्लू सिरोही, नरेंद्र शर्मा व निजामुद्दीन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...