अमरोहा, अक्टूबर 24 -- हसनपुर (अमरोहा), संवाददाता। हसनपुर, संवाददाता। शराब पीकर गाली-गलौज करने से मना करना एक परिवार के लोगों को भारी पड़ गया। बुधवार रात आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट करने के संग महिलाओं से अभद्रता की। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने का आरोप भी है। तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में एक भाजपा नेत्री को भी आरोपी बनाया गया है। घटना बुधवार रात रामलीला मैदान के नजदीक की बताई जा रही है। पुलिस में शिकायत करते हुए मोहल्ले की ही एक महिला ने बताया कि बुधवार रात पड़ोसी शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे। गाली देने से मना किया तो वह अपने परिवार के लोगों के संग घर में घुस आया और मारपीट शुरू कर दी। घर की महिलाओं से अभद्रता की। एक आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया। मौके पर अफरातफरी मच गई। मोह...