अमरोहा, सितम्बर 16 -- कस्बे के बाहरी छोर पर बने किसान के घर में सोमवार रात नकब लगाकर चोरों ने 90000 की नकदी व आभूषण चोरी कर लिया। पास स्थित दो नलकूप की कोठरी से कृषि कार्य से जुड़ा सामान भी चोरी हुआ है। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। नगर पंचायत सैदनगली निवासी भरत सैनी पुत्र ऊदल सैनी का कस्बे के बाहरी छोर मकान है। सोमवार रात वह गर्मी होने की वजह से परिजनों संग बरामदे में सो रहे थे। इस दौरान चोर पीछे से दीवार में नकब लगाकर मकान में घुस आए। पीड़ित भरत सैनी के मुताबिक यहां रखे 90 हजार की नकदी तथा सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।मंगलवार सुबह मामले की जानकारी हुई। खबर लगते ही पुलिस के होश उड़ गए। कस्बा इंचार्ज अरुण कुमार ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की। भरत सिंह के घर से कुछ दूरी पर ही स्थित नितिन वर्मा पुत्र महानंद वर्मा और रामवीर सैनी पु...