रामपुर, दिसम्बर 1 -- टांडा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े गए किशोर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। किशोर के परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव घर ले गए। सोमवार की शाम टांडा थाना क्षेत्र के सैदनगर निवासी अतुल उम्र करीब दस साल गांव के ही पास सड़क पर खड़ा था। इस दौरान एक बाइक सवार तेजी से आया और सड़क किनारे खड़े अतुल को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद परिजन घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। इस बीच परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम कराए शव घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...