रामपुर, सितम्बर 9 -- सैदनगर। विकासखंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र खौद में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह मे खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सेना 35 शिक्षकों को सम्मानित किया। बीआरसी खौद पर सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सेना ने विकासखंड क्षेत्र के 35 शिक्षकों को सम्मान दिया। जिसमें एसआरजी सरफराज अहमद पूर्व एआरपी भारत सिंह मदनपाल सिंह, अभिनव गुप्ता, सबीना मंसूरी को सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त चिरंजीव कुमार, मीनाक्षी, चरण इंद्रेश कुमार, गुंजन सक्सेना, विक्रम सिंह, बदीउज़्ज़मा, शबनम मारा, आराधना सक्सेना, अनिल कुमार, छवि त्यागी, किशन सिंह, अंबरीन सुल्तान, सौरभ, नजमा खातून, सीमा खान, सुभी श्रोत्रिया , मलखान सिंह, प्रियंका सक्सेना, पारुल शर्मा, आकांक्षा गुप्ता,...