रामपुर, जनवरी 16 -- स्वार क्षेत्र के भोट बक्काल और सैदनगर में गुरुवार को विराट हिंदू सम्मेलन हुआ। सम्मेलन के दौरान प्रचारक और संतों ने जात-पात भूल कर हिंदू धर्म की रक्षा का संदेश दिया। भोट बक्काल में गुरुवार को हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए। मुख्य अतिथि उमेशानंद महाराज और मुख्य वक्ता धर्मेंद्र भारत, बृजमोहन ने भारत माता और प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। मुख्य वक्ता धर्मेंद्र भारत ने कहा वर्तमान समय में हिंदू समाज को अपनी संस्कृति और संस्कारों की रक्षा के लिए सजग रहना होगा। सैदनगर खंड के ग्राम सरावा में गुरुवार को विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद कार्यक्रम में हज...