बुलंदशहर, जून 17 -- अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सैदगढ़ी में शीतला माता का मंदिर स्थित है। हर वर्ष आषाढ़ माह के हर मंगलवार को मंदिर पर मेला का आयोजन होता है। जहां माता की जात के लिए सैकड़ों गांव के हज़ारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। आज मंगलवार को मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की संभावना है। जनपद के अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव सैदगढ़ी में शीतला माता का मंदिर स्थित है। मंदिर पर हर वर्ष आषाढ़ मास के प्रत्येक मंगलवार को मंदिर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। जहां मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु अपने अपने बच्चों के मुंडन कर जात करते हैं। लोगों की मान्यता है श्रद्धालु मंदिर पर पहुंचकर अपने नन्हे मुन्ने बच्चे के मुंडन कराते हैं। शीतला माता के भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं। आषाढ़ माह के पहले मंगलवार की सुबह से ही शीतला ...