मुजफ्फरपुर, जून 21 -- कटरा, एक संवाददाता। प्रखंड के बिशनपुर में चल रहे सात दिवसीय बिशनपुर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला संपन्न हो गया। इसमें गायघाट की युवा सम्राट ने बिशनपुर कटरा को 45 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब अमरजीत सिंह को एवं मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मो. अफसर को मिला। फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि जिला बीस सूत्री सदस्य सह भाजपा युवा मोर्चा मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष भारतरत्न यादव ने विजेता टीम युवा सम्राट गायघाट को विनर कप एवं उप विजेता टीम बिशनपुर कटरा को रनरअप कप व नकद राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम वर्क की सीख भी देता है। युवा खिलाड़ियों का जोश और उत्साह प्रेरणादायक रहा। यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का मंच प्रद...