फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सैट (छात्र मूल्यांकन परीक्षा) और प्री बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को जल्द पाठ्यक्रम पूरा करने के आदेश जारी किए हैं। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित कर पाठ्यक्रम कराने के भी आदेश हैं। सैट 22 से 29 दिसंबर तक होगी। परीक्षाओं की डेट जारी होने के बाद राजकीय विद्यालयों में तैयारी शुरू हो गई है। अध्यापक पाठ्यक्रम जल्द से जल्द पूरा कराने में जुट गए हैं। सैट परीक्षाओं का आयोजन विद्यार्थियों का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है। बता दें कि सैट पहली से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए होती है। वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षाओं की संभावित डेटशी...