शामली, नवम्बर 18 -- सैटेलाइट से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार को कृषि विभाग ने ग्राम कांधला देहात के किसान जितेंद्र कुमार पर खेत में गन्ने की पत्ती जलाने के मामले में कार्रवाई की है। विभाग ने किसान पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि जनपद में अब तक सैटेलाइट के माध्यम से कुल 21 घटनाएं दर्ज की गई हैं। इनमें एक घटना पराली जलाने की, 5 घटना गन्ने की पत्ती जलाने की, 7 घटनाएं कूड़ा-अवशेष जलाने की, एक घटना अन्य जनपद से संबंधित तथा 7 घटनाओं की मौके पर पुष्टि नहीं हुई है। इन मामलों में संबंधित किसानों पर कुल 30 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि किसान जितेंद्र कुमार द्वारा खेत में गन्ने की पत्ती जलाने की पुष्टि होने पर तहसीलदार कैराना द्वारा 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया ...