गोरखपुर, मार्च 2 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण अगले सप्ताह से सैटेलाइट की मदद से अपनी सभी सम्पत्तियों का लैड आडिट कराएगा। इसके पीछे प्राधिकरण का उद्देश्य अतिरिक्त जमीनों की स्थिति जानना है। ताकि उनका समुचित इस्तेमाल किया जा सके। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के मुताबिक, सैटेलाइट सर्वे से जीडीए में शामिल ग्राम पंचायतों में प्राधिकरण की जमीनों पर प्रापर्टी डीलरों और भू-माफिया ने कब्जे चिह्नित हो जाएंगे। प्राधिकरण की जमीनों का डिजिटल डाटा भी एकत्र हो जाएगा।पिछले दिनों मण्डलायुक्त एवं प्राधिकरण अध्यक्ष अनिल ढींगरा ने समीक्षा बैठक में लैंड आडिट कराने का निर्देश दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि रामगढ़ताल एरिया में एक माह में लैंड आडिट कराया जाए। इसी क्रम में प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने लैंड आडिट के लिए विज्ञ...