लोहरदगा, दिसम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला विकास समन्वय समिति की गुरूवार को समाहरणालय में हुई बैठक में गैर-तकनीकी एवं तकनीकी अधिकारी शामिल हुए। इसमें उपायुक्त ने सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को गति देने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि विकास की योजनाएं प्रभावित न हों इसके लिए सभी विकास आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। योजनाओं को ससमय पूर्ण किया जाए। सैटेलाइट टाउन के लिए भूमि चिन्हित करने का निदेश संबंधित अंचलाधिकारियों को दिया गया जिला की कुल 24 करोड़ रूपये की राशि अनक्लेम्ड है जो विभिन्न विभागों की राशि है। इस राशि को क्लेम करने के लिए सभी संबंधित विभाग केवाईसी कराएं ताकि यह राशि आरबीआई से पास से वापस कोषागार में जमा कराया जा सके। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पारित एक आदेश के उपरांत अब आवारा कुत्तों को रेबीज का इंजेक्शन लगा...