लातेहार, नवम्बर 20 -- चंदवा, प्रतिनिधि। क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ अफीम की खेती और उसके अवैध कारोबार पर रोक के लिए बुधवार की शाम चंदवा थाना परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। अध्यक्षता सीओ सुमित कुमार झा ने की। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अफीम की खेती पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। इसके लिए सैटेलाइट तकनीक और ड्रोन का भी उपयोग किया जा रहा है। अधिकारियों ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि यदि किसी भी गांव या जंगल क्षेत्र में अफीम की खेती की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके। रैयती जमीन के साथ-साथ वन क्षेत्र में भी इस तरह की खेती किए जाने की आशंका रहती है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि सरकार के अंग होते हैं, इसलिए उन्हें यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने-अपने...