बांका, जून 30 -- बांका,निज संवाददाता। रविवार को बांका टाऊन थाना क्षेत्र के सैजपुर गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक भिखारी दास(45) का शव रविवार दोपहर बाद ओढ़नी नदी के पानी की धार से पुलिस ने बरामद करते हुए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के दौरान धारदार हथियार से गर्दन के पिछले हिस्से समेत दोनों हाथ में कई जगह गहरे जख्म के निशान पाए। इधर मृतक के पिता ने अपने बेटे की हत्या का आरोप उसकी पहली पत्नी पर लगाया है। पुलिस ने आरेापी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि मृतक भिखारी दास की दो शादी हुई थी। पहली पत्नी चंपा देवी पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर गांव की है, जिससे एक बेटी और एक बेटा है, वहीं दूसरी पत्नी बबीता देवी उसके गांव की ही रहने वाली है,जिससे...