सोनभद्र, अप्रैल 22 -- जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव के चार पूर्वो के सैकड़ों घरों में 100 घण्टे से ज्यादा समय से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है।लोगों में गर्मी व पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ऊक्त गांव के बीच 100 केवीए का एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर से जमैथा गांव के पूर्वी बस्ती,पश्चिमी बस्ती,पोखरा,व पाल बस्ती के सैकड़ो घरों को विद्युत आपूर्ति होती है।चार दिन पहले ट्रांसफार्मर का एमसीबी अचानक गिर गया।गांव वालों ने स्थानीय लाइनमैन राकेश यादव को कई बार फोन किया।वह आकर ट्रांसफार्मर देख कर बोला कि ट्रांसफार्मर का तेल गिर गया है इसी के कारण एमसीबी खुद गिर जा रहा है।इसमें तेल डालना पड़ेगा।गांव वालों ने कहा कि इसमें तेल डलवा दिया जाय तो लाइनमैन गांव वालों की बात को अनसुना कर दिया।गांव के लोग जब इस बात की शिकायत एक्सईएन से किया।एक्सईएन ...