मुजफ्फर नगर, जुलाई 14 -- श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सम्भालेहड़ा स्थित विश्व विख्यात श्री पंचमुखी महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। साथ ही अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की। श्रावण मास के प्रथम सोमवार की सुबह पांच बजे से ही संम्भालेहडा स्थित विश्व विख्यात श्री पंचमुखी महादेव मंदिर भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा,सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान आशुतोष को जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पहुaच गई थी,श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष को भांग, धतूरा,बेलपत्र,फल,मिठाई अर्पित कर दूध व गंगाजल से जलाभिषेक कराया,इस दौरान सम्पूर्ण मंदिर परिसर भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गूंजता रहा।मंदिर में मौजूद पुजारियों ने मंत्रोचारण से वातावरण को भक्तिमय बनाये रखा।लोगों ने अपने परिवारों के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना कर मन...