शामली, सितम्बर 22 -- प्रदेशभर के एडेड माध्यमिक विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षकों/शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक्स पर पोस्ट कर ऑफलाइन स्थानांतरण फाइलों के अनुमोदन के लिए गुहार लगाई है। शिक्षकों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण ऑफलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। इससे न केवल शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। गौरतलब है कि शासन ने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों स्थानांतरण प्रक्रियाओं को अनुमति दी थी। शासन से वार्ता के बाद अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने 17 जुलाई 2025 को लिखित आश्वासन दिया था कि 31 जुलाई तक ऑफलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया संपन्न करा दी जाएगी। लेकिन तय समयसीमा बीत जाने के बाद भी शासन की मंजूरी न मिलने से फाइलें लंबित हैं। शिक्षक स...