गया, अप्रैल 23 -- नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों में करीब 20 फीसदी को वेतन नहीं मिला है। करीब एक हजार विशिष्ट शिक्षक बिना वेतन के परेशान हैं। आर्थिक तंगी के बीच विभागीय चक्कर लगाते-लगाते थक-हार गए हैं। अब शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को वेतन भुगतान करने की दिशा में बुधवार से कवायद शुरू की है। जिला शिक्षा कार्यालय में वेतन नहीं पाने वाले विशिष्ट शिक्षकों से जरूरी कागजात के साथ आवेदन लिए गए। करीब 600 लोगों ने विभाग की ओर से मांगे गए कागजात उपलब्ध कराए। अनुमान है कि अब एक सप्ताह के अंदर इन शिक्षकों का वेतन भुगतान हो जाएगा। डीपीओ (स्थापना) गोपाल कृष्ण ने बताया कि बुधवार को कार्यालय में विशेष रूप से विशिष्ट शिक्षक के लिए काम किया गया। करीब छह सौ विशिष्ट शिक्षकों ने जरूरी कागजात के साथ आवेदन जमा किए हैं। सक्षमता परीक्षा वाला एडमिट कार्ड...