फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- बहुआ। सेमरई माइनर से सैकड़ों बीघा खेतों में पानी भर रहा है। चक कोर्रानक गांव के किसानों के खेतो में पानी भरने से किसान गेहूं की फसल की बुआई को लेकर खासे चिंतित हैं। पूर्व में की गई शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराए जाने से किसान हलकान हो रहे हैं। किसान कृष्ण कुमार सिंह, भूरा सिंह, बीरू, धर्मेंद्र सिंह, मैयादीन, राजू,ओम प्रकाश सिंह आदि किसानों ने का कहना रहा कि सिधांव बड़ी नहर से सेमरई माइनर, जो सिंधाव, चक, कोर्रा कनक गांव के लिए जाता है। जिसमें खुदाई न होने व पूरी तरह माइनर न बने होने के कारण चक, कोर्रा कनक गांव के किसानों के खेतों में पानी भर जाता है। जिससे किसान गेहूं की फसल नहीं बो पाते हैं। पिछले वर्ष किसानों ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन समस्या का हल नहीं किया गया। इस बार भी चक, कोर्रा कनक गां...