खगडि़या, अगस्त 20 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि गोगरी प्रखंड के बन्नी पंचायत के वार्ड नंबर दो में लगातार हो रही भारी वर्षा और गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति से सैकड़ों परिवार प्रभावित होकर दैनिक जरूरतों के लिए जूझ रहे हैं। इसी संकट की घड़ी में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने पहल करते हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच मंगलवार को राहत सामग्री वितरित की और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने का कार्य किया। कार्यक्रम के दौरान श्री त्यागी स्वयं हर बाढ़ प्रभावित परिवार के बीच पहुंचे और उन्हें राहत सामग्री ससम्मान वितरित की। राहत सामग्री में चूड़ा, मूढ़ी, चीनी और बिस्कुट शामिल था। जो कि पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए भेजा ग...