झांसी, मार्च 8 -- झांसी,संवाददाता यूपी बोर्ड की परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कई अधिकारियों को तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होने वाली परीक्षा में नकलचियों के पसीने छूट रहे और सैकड़ों परीक्षा छोड़ रहे है। शनिवार को सुबह की पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके लिए जनपद भर में पंजीकृत बच्चों की संख्या 5978 थी। जिसके सापेक्ष परीक्षा देने के लिए परीक्षा केन्द्रों तक केवल 5555 परीक्षार्थी ही पहुंचे। जबकि 423 परीक्षार्थी ने परीक्षा ही छोड़ दी। इसी तरह व्यक्तिगत परीक्षा देने वालों ने 38 में से 33 ने परीक्षा दी और 5 ने परीक्षा छोड़ दी। कम्प्यूटर की परीक्षा में 1256 का पंजीकरण था और 1236 ने परीक्षा दी जबकि 20 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह शाम की पाली में इंटरमीडिएट के बच्चों को...