चतरा, सितम्बर 12 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के दंतार गांव में गुरुवार को अवैध नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई और ग्रामीणों के द्वारा इस कार्रवाई का विरोध करने की घटना ने क्षेत्र की सरकारी स्वास्थ्य सुविधा की पोल खोल कर रख दिया है। सरकार जिस स्वास्थ्य सुविधा को अवैध बताकर उसे सील करने की कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इस तरह से अवैध स्वास्थ्य सुविधा के समर्थन में सैकड़ो ग्रामीणों का एकजुट होना सरकार के वर्तमान स्वास्थ्य सुविधा को आईना दिखाने का काम किया है। ग्रामीणों का एक स्वर में कहना था कि बिन इलाज के मौत से अच्छा इलाज के दौरान मौत है। इनके कहने का मकसद था कि क्षेत्र में सरकार के द्वारा जिस तरह स्वास्थ्य सुविधा की गई बदतर स्थिति है, लोगों का इलाज हो पाना भी मुमकिन नहीं है। ऐसे में क्षेत्र में संचालित अवैध नर्सिंग होम में इल...