बगहा, अक्टूबर 8 -- योगापट्टी। योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र करीब एक दर्जन गांवों के सरेहों में पानी फैला है।इससे पूरा प्रखण्ड के गांवों में धान के फसलों को काफी नुकसान हुआ है।कई सरेह पूरा जलमग्न हो गया है।धान की फसलें डूब गयी है।कई ग्रामीण सड़कों के उपर से पानी बह रहा है।इससे आवागमन प्रभावित हुआ है। सिसवा मंगलपुर से बड़हरवा जानेवाली सड़क पर तीन से चार फीट तक पानी बह रहा है।सिसवा कूटी से चौमुखा जोनवाली सड़क के उपर से पानी बह रहा है। सिसवा मंगलपुर, जरलपुर खुटवनिया, मदारपुर, सिसवा कूटी मधादातापुर आदि गांवों के निचले इलाकों के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है।इससे प्रभावित लोग स्कूलों सहित अन्य उंचे जगहों पर शरण लिए हुए हैं।धीरे धीरे यह पानी कम हो रहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...