बिजनौर, फरवरी 25 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर जाने वाले कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को हजारों की संख्या में कांवड़िए शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, पूरनपुर,मिल्क, बदायूं आदि क्षेत्रों के लिए समूह में गंगा जल लेकर जाते दिखाई दिए। इस बार जल लाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी हैं। पुलिस द्वारा नगर को 3 सेक्टर में बांटा गया है। हसनपुर वाली नहर से लेकर फवारा चौक स्योहारा तक प्रथम सेक्टर है और फवारा चौक से बगवाड़ा तक द्वितीय सेक्टर बनाया गया है तथा बगवाड़ा से सहसपुर बॉर्डर तक तीसरा सेक्टर बनाया गया है। व्यवस्था में महिला और पुरुष सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पुरुष इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा दो मोबाइल टुकड़ी भी तैनात की गई है। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा का प...