मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- आरटीई एक्ट लागू होने से पूर्व सेवा में आए शिक्षकों पर टीईटी लागू किए जाने को लेकर सैकड़ों शिक्षकों ने कलक्ट्रेट परिसर में हुंकार भरी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग की जिला इकाई के बैनर तले जुटे सैकड़ों शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग मुरादाबाद के मंडल व जिलाध्यक्ष शांतिभूषण वर्मा के नेतृत्व में शिक्षक सोमवार शाम चार बजे कलक्ट्रेट कार्यालय पर इकट्ठा हुए। शांतिभूषण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लाखों शिक्षकों की नौकरी पर संकट आ गया है। इस निर्णय से 20 लाख से अधिक शिक्षक प्रभावित होंगे, जिन्होंने वैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत नियुक्ति प्राप्त की थी, उनकी सेवा अब असुरक्षित हो गई है। यह स्थिति शिक्षकों के मनोबल को तोड़ेगी और शिक्षा व्यवस्...