मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने टीईटी उत्तीर्ण करने की बाध्यता के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के अधीनस्थ अधिकारी को सौंपकर तत्काल प्रभाव से आदेश वापस लेने की मांग की। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामरतन बालियान व जिला महामंत्री अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों के लिए टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने की बाध्यता का विरोध जताया। कहा कि इस तरह का आदेश शिक्षकों पर कुठाराघात है, इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगा। इस मामले में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय के अधीनस्थ अधिकारी को सौंपा गया। ज...