प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज। प्रदेश के 4517 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर कई तरह की समस्या हो रही है। मानव संपदा पोर्टल पर सैकड़ों शिक्षकों के कोड या मोबाइल नंबर अमान्य होने के कारण ऑनलाइन आवेदन ही नहीं कर सके। उदाहरण के तौर पर मोतीलाल नेहरू मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज लखनऊ की शिक्षिका ममता सेजवार, बरला इंटर कॉलेज बरला मुजफ्फरनगर के सहायक अध्यापक सेवा सदन, सेठ हरचरण दास गर्ल्स इंटर कॉलेज हाथरस के संस्कृत शिक्षक संतोष सिंह, राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज सिंगाही खीरी के शिक्षक कृष्ण अवतार द्विवेदी और श्री नेहरू स्मारक भगवानदास इंटर कॉलेज मैंड हाथरस का मानव संपदा कोड और मोबाइल नंबर अमान्य बता रहा था। इन शिक्षकों ने अपर शिक्ष...