देवघर, जनवरी 29 -- मधुपुर। मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि आगामी 2 फरवरी को दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46वां स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा। विधानसभा चुनाव में संतालपरगना के 18 में 17 विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की मिली जीत से न केवल पार्टी नेताओं बल्कि कार्यकर्ताओं व समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद राज्य की जनता को उम्मीदें काफी बढ़ गई है। मंगलवार को उक्त बातें मधुपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय परिसर में मंत्री हफीजुल हसन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस जुझारू कार्यकर्ता, नेताओं व सबों का त्यौहार है। संताल परग...