बक्सर, अगस्त 28 -- बक्सर। नगर की पावन धरती से विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने 500 गाड़ियों के विशाल काफिले के साथ रामरेखाघाट से "सनातन जोड़ो यात्रा" की शुरुआत की। यात्रा में हजारों सनातनी उत्साह और आस्था के साथ शामिल हुए। यात्रा के शुभारंभ पर राजकुमार चौबे ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य समाज को एकजुट करना, सनातन संस्कृति के संरक्षण, प्रसार का संकल्प और लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ना है। यह यात्रा नगर के ऐतिहासिक पंचकोशी परिक्रमा का मार्ग तय करेगी और तीन दिनों तक चलेगी। पूरे मार्ग में श्रद्धालु जनसमूह और स्थानीय लोग आस्था और उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। सनातन जोड़ो यात्रा ने नए सियासी और सामाजिक विमर्श को जन्म दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस यात्रा की गूंज ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इसे ...