बांका, मई 7 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के अठमाहा गांव में सैकड़ों वर्ष पुराने तालाब की खुदाई के क्रम में पुरातात्विक अवशेष मिलने का दावा ग्रामीण कर रहे हैं। ग्रामीण एवं अंगिका कवि विकास सिंह गुल्टी, राघवेन्द्र सिंह, भास्कर कांत झा, संकेत कुमार, जयकृष्ण सिंह, जोगेश सिंह आदि ने बताया कि गांव के अठमाहा बांध नामक तालाब की खुदाई लघु जल संसाधन विभाग द्वारा कराई जा रही है। इसकी लागत एक करोड़ 36 लाख 90 हजार से अधिक है। दो दिन पूर्व करीब चार-पांच फीट खुदाई करने के बाद ग्रामीणों को तालाब में लाल रंग की एक लंबी दीवार नजर आई। उत्सुकतावश गांव के लोग वहां पहुंचे तथा उस दीवार के उपर जमी मिट्टी को हटाया तो वहां एक दीवार मिली। लेकिन तालाब में बारिश का पानी जमा होने के कारण कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा था। मंगलवार को जमीन सूखने पर जब फिर से मिट्...