मोतिहारी, अगस्त 3 -- संग्रामपुर, निसं। सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर को नल जल का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी बरियरिया पंचायत की मुखिया ने आम जनों के साथ पानी के लिए सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। यहां के सैकड़ों लोग नल-जल योजना के पानी से वंचित हैं। उक्त पंचायत के वार्ड-11 में नल-जल कनेक्शन मिलने के बाद लगभग पचास से साठ परिवार ऐसे हैं जिनके घरों में तीन सालों से पानी नहीं पहुंच पाया है। वहीं पंचायत के वार्ड-5 में पिछले छह महीनों से नलजल का मोटर व स्टार्टर खराब पड़ा है। शिकायत के बाद भी धरातल पर कार्रवाई शून्य है। वहीं वार्ड-4 इंदरगाछी गांव में पिछले एक माह से मोटर की खराबी से नलजल का पानी नहीं मिल रहा है। वार्ड सदस्य कृष्णा महतो, दिलीप महतो,नन्द किशोर महतो, चंदेश्वर कुशवाहा, नितेश कुमार, संतोष पट...